नयी दिल्ली, 09 अगस्त (लाइव 7) अमेजन इंडिया ने इस साल देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ से प्रभावितों की मदद के लिए देशभर के 34 जिलों के 10 हजार से अधिक परिवारों को सहायता प्रदान की और 10,890 लोगों को आश्रय (शेल्टर) किट बांटे हैं।
प्रत्येक राहत किट में तिरपाल शीट, रस्सियां, नहाने और कपड़े धोने के साबुन, डेंटल किट, बाल्टी, मच्छरदानी और सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक वस्तुयें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सूखे खाद्य पदार्थों से युक्त 5,742 राशन किट भी वितरित किये गये। अमेज़न ने मानसून के मौसम की तैयारी में ऐसे शेल्टर किट को पहले से ही तैनात कर रखा था, जिससे ये किट आपदा आने पर सहायता राहत शिविरों, आश्रयों, स्कूलों और अस्पतालों में प्रभावित समुदायों तक जल्दी पहुंच सकें। ये किट महत्वपूर्ण ज़रूरतों को पूरा करने के लिये तैयार किये गये हैं।
अमेज़न इंडिया ने चार आपदा राहत केंद्र स्थापित किये
Leave a Comment
Leave a Comment