अफगानिस्तान के हेलमंद में बाढ़ से छह लोगों की मौत, पांच घायल

Live 7 Desk

लश्कर, 26 फरवरी (लाइव 7) दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हुए हैं।
प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक हाफिज अब्दुल बारी राशिद ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में अचानक आई बाढ़ ने गरश्क, संगिन, मूसा कला, नवाजाद, बाबाजी जिलों और प्रांत की राजधानी लश्कर गाह शहर सहित कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले हेलमंद से सटे कंधार और फराह प्रांतों में मंगलवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहीं, सोमवार से अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment