नयी दिल्ली 09 फरवरी (लाइव 7) विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों में उबाल रहा जबकि उठाव कमजोर पड़ने से दालें सस्ती हो गईं वहीं अनाज और मीठे के भाव में मिलाजुला रुख रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा सप्ताहांत पर 214 रिंगिट उबलकर 4775 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.25 सेंट गिरकर 45.41 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अधिकांश खाद्य तेल उबले; दालें सस्ती

Leave a Comment
Leave a Comment