अडानी समूह पूर्वोत्तर क्षेत्र में करेगा एक लाख करोड़ का निवेश

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 23 मई (लाइव 7) अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने असम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक दशक में एक लाख करोड़ के विशाल निवेश की प्रतिबद्धता की घोषणा की है।
श्री अडानी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से यहां आयोजित दो दिन के निवेशक सम्मेलन- राइजिंग नॉर्थईस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में अडानी समूह का प्रस्तावित निवेश हरित ऊर्जा, बिजली पारेषण, सड़क, डिजिटल बुनियादी ढांचे, रसद और मानव पूंजी विकास पर केंद्रित होगा। सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मणिपुर के राज्यपाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं और उद्योगपति उपस्थिति थे।

Share This Article
Leave a Comment