अंबेडकर मुद्दे पर संसद के भीतर ही नहीं, बाहर भी हंगामा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (लाइव 7) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर सियासत तेज हो गई है और गुरुवार को संसद के भीतर ही नहीं, संसद परिसर में भी सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की होने के साथ ही जमकर हंगामा हुआ।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ सदन में जाते हुए संसद के द्वार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने धक्का मुक्की की है।
श्री गांधी ने कहा कि सरकार बाबा साहब का अपमान कर रही है और संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है। भाजपा के लोगों ने संसद के मकर द्वार को ब्लॉक करने की कोशिश कर उन्हें अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह सदन में जा रहे थे तो भाजपा के एक सांसद ने उन्हें धक्का दिया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा कि सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ संसद से बाहर छेड़छाड़ करते हुए उनकी फोटो हटा दी है। उन्होंने कहा, “सदन में बाबा साहेब का अपमान करने के बाद आज फिर भाजपा ने उनका अपमान किया। उनकी फोटो के साथ छेड़-छाड़ करके किसी और की फोटो लगा दी। ये वही मानसिकता है जो जगह-जगह लगी बाबा साहेब की मूर्तियों को क्षति पहुँचाती है। ये बाबा साहेब का अपमान है। संविधान निर्माता का अपमान है ये।”
इससे पहले लोकसभा में श्री गांधी ने संसद परिसर में कांग्रेस संसदीय दल की एक बैठक की और उसमें पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
कांग्रेस सांसदों ने बाद में बाबा साहब की मूर्ति के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और संसद भवन के मकर द्वार तक मार्च किया।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment