नयी दिल्ली 14 सितंबर (लाइव 7) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने “राष्ट्रीय अभियंता-दिवस” के अवसर पर कंपनी के कारोबार में अपने इंजीनियरों के महती योगदान का उल्लेख करते हुए उसे ‘असाधाण’ बताया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने राष्ट्रीय अभियंता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक वक्तव्य में कहा, “हिंदुस्तान जिंक को अपने इंजीनियरों के असाधारण कार्य को मान्यता देने पर गर्व है, जिन्होंने उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धता और चुनौतियों को दूर करने की अपनी क्षमता का लगातार प्रदर्शन किया है।” उन्होंने कहा कि वेदांता समूह की एक दिग्गज कंपनी के इंजीनियर प्रतिबद्ध हैं और खनन और बुनियादी ढांचे के विकास के भविष्य को आकार देने की ओर अग्रसर हैं, जो सीधे भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और आर्थिक आत्मनिर्भरता में योगदान दे रहे हैं।
हिंदुस्तान जिंक ने राष्ट्रीय अभियंता दिवस पर, अभियंताओं के योगदान को सराहा
Leave a Comment
Leave a Comment