दुबई 16 सितंबर (लाइव 7) श्रीलंका पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे और हर्षिता समरविक्रमा को महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए अगस्त माह के प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार से नवाजा गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को श्रीलंका के दुनिथ वेलालगे और हर्षिता समरविक्रमा को अगस्त माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर वेलालागे ने दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार हासिल किया है। दूसरी तरफ महिला वर्ग में यह पुरस्कार हर्षिता ने आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और गैबी लुईस को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है।
श्रीलंका के दुनिथ और हर्षिता अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आईसीसी
![श्रीलंका के दुनिथ और हर्षिता अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आईसीसी](https://live7tv.com/wp-content/uploads/2024/09/श्रीलंका-के-दुनिथ-और-हर्षिता-अगस्त-माह-के-सर्वश्रेष्ठ-खिलाड़ी.webp)
Leave a Comment
Leave a Comment