नयी दिल्ली, 23 सितंबर (लाइव 7) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग के चार समावेशित, विकसित, त्वरित और सुरक्षित सेवायें प्रदान करने का लक्ष्य बताते हुये सोमवार को कहा कि कॉल ड्राप में धीरे-धीरे सुधार करने की दूरसंचार विभाग द्वारा तैयारी की गयी है।
श्री सिंधिया ने अपने मंत्रालय के 100 दिनों की उपलब्धियों पर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि अभी देश में 117 करोड़ मोबाइलधारकों की संख्या है। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले 2014 में देश में छह करोड़ इंटरनेट के कनेक्शन थे जो अभी बढ़कर 95 करोड़ हो गया है। इसी तरह से ब्राॅडबैंड कनेक्शन की संख्या भी छह करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ हो गयी है। उन्होंने कहा कि 2014 में कॉल की दरें 54 पैसे प्रति मिनट थी जो 2024 में 94 प्रतिशत घटकर औसतन 3.5 पैसे प्रति मिनट पर आ गयी। इसी तरह से 2014 में इंटरनेट की दरें 287 रुपये प्रति जीबी थी जो 2024 में 95 प्रतिशत घटकर 8.75 रुपये प्रति जीबी पर आ गयी है। इस तरह से कॉल और इंटरनेट दरों में करीब 95 प्रतिशत की कमी आयी है।
वॉयस और इंटरनेट दरों में 10 वर्षाें में करीब 95 प्रतिशत की कमी: सिंधिया
Leave a Comment
Leave a Comment