रूस में एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद 17 शव ब द

Live 7 Desk

मॉस्को, 01 सितंबर (लाइव 7) रूस के कामचटका प्रायद्वीप में रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद रविवार को मौके से 17 शव ब द हुये।
रूसी आपात्कालीन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया, “अभी तक 17 शव मिल चुके हैं। तलाश जारी है।”
गौरतलब है कि शनिवार को पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर रडार से गायब हो गया।
विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।
आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि नौ खोज और बचाव टीमों को दुर्घटनास्थल पर हवाई मार्ग से भेजा गया है।
समीक्षा, 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment