‘युध्रा’ से सिद्धांत चतुर्वेदी और मलविका मोहनन का नया पार्टी एंथम ‘सोहनी लगदी’ हुआ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 09 सितंबर (लाइव 7) सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर फिल्म ‘युध्रा’ का मच अवेटेड क्लब एंथम सोहनी लगदी रिलीज हो गया है।

सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है जबकि कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है। साथिया के बाद, अब इस फिल्म से नया गाना सोहनी लगदी रिलीज हो गया है।बॉस्को-सीज़र के कोरियोग्राफी में, सिद्धांत और मालविका सोहनी लगदी में अपना बेस्ट देते नजर आ रहे हैं।  और हरदीप द्वारा कंपोज और जाज धामी और सोना रेले द्वारा गाए गए इस गाने में एनर्जेटिक बीट्स और राज रंजोध के आकर्षक बोल हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, युध्रा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में गजराज राव,   कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई शानदार सहायक कलाकार भी हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment