म्यांमार में भीषण बाढ़ से 17 लोगों की मौत

Live 7 Desk

यांगून, 12 सितंबर (लाइव 7) मध्य म्यांमार में मांडले क्षेत्र के यमेथिन टाउनशिप में दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। मांडले के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक यू हला तुन ने बताया कि मानसून के साथ ही दूसरे एशियाई देशों में आए यागी तूफान का असर म्यांमार में भी देखने को मिल रहा है और इसी वजह से कुछ इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ देखने को मिल रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment