मोदी ने टेलीफोन पर पैरालंपिक पदक विजेताओं से बातचीत की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 04 सितंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले अजीत सिंह यादव, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और दीप्ति जीवनजी से टेलीफोन पर बातचीत की।
टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर अपनी खुशी साझा की।
बातचीत में श्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश के युवाओं को प्रेरित किया है और यह उनका ही योगदान है कि विभिन्न खेल लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे अपने पदकों के रंग की चिंता किए बिना अपनी जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि उनमें से प्रत्येक ने देश को गौरवान्वित किया है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment