महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को ‘पोषण ट्रैकर’ के लिए ई-गवर्नेंस 2024 का राष्ट्रीय स्वर्ण पुरस्कार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 04 सितंंबर (लाइव 7) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को ‘पोषण ट्रैकर’ पहल के लिए ई-गवर्नेंस 2024 का राष्ट्रीय स्वर्ण पुरस्कार मिला है।
मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पोषण ट्रैकर पहल को यह पुरस्कार सरकारी प्रक्रिया की पुनर्रचना और डिजिटल बदलाव के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार कल मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किये गये।
एक अत्याधुनिक आईसीटी एप्लीकेशन ‘पोषण ट्रैकर’ बच्चों के पोषण विकास की वास्तविक समय निगरानी और मूल्यांकन के साथ एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करता है। मिशन पोषण 2.0 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकाें के अनुरूप बच्चे के विकास काे पहचान में मदद करता है। ये मानक बच्चे के विकास को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण की स्थिति का आकलन करने में मदद करते हैं।
सत्या,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment