नागपुर, 28 फरवरी (लाइव 7) दर्शन नलकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखड़े (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन केरल को पहली पारी में 342 के स्कोर पर समेट कर 37 रनों की बढ़त ले ली हैं।
केरल कल के तीन विकेट पर 131 रन से आगे खेला शुरु किया। आज दिन का पहला विकेट आदित्य सरवटे (79) के रूप में गिरा। उन्हें हर्ष दुबे ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सलमान निजार (21) को हर्ष दुबे ने पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। इस दौरान कप्तान बेबी एक छोर थामे रन बनाते रहे। मोहम्मद अजहरुद्दीन (34) को दर्शन नलकंडे ने पगबाधा आउट किया। शतक की ओर बढ़ रहे बेबी को पार्थ रेखड़े ने करूण के हाथों कैच आउट कराकर विदर्भ को बड़ी सफलता दिलाई। बेबी ने 235 गेंदों में 10 चौको की मदद से (98) रनों की जूझारू पारी खेली। विदर्भ के गेंदबाजी आक्रमण के आगे केरल के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। जलज सक्सेना (28), एम डी निधीष (एक) रन बनाकर आउट हुये। ईडन ऐपल टॉम (10) को बोल्ड आउट कर पार्थ रेखड़े ने केरल की पहली पारी को 125 ओवर में 342 के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त मिल गई।
नलकंडे, दुबे और रेखड़े ने विदर्भ को 37 रनों की दिलाई बढ़त

Leave a Comment
Leave a Comment