खड़गे-राहुल से मिले कर्नाटक कांग्रेस के नेता

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (लाइव 7) कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और राज्य में चल रही राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया।
बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल थे। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव संगठन के. सी. वेणुगोपाल भी इस दौरान मौजूद थे।
गौरतलब है कि श्री सिद्दारमैया के खिलाफ जमीन से जुड़े एक मामले में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी है और भारतीय जनता पार्टी तब से मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री का कहना है कि कांग्रेस पार्टी तथा मंत्रिमंडल उनके साथ खड़ा है और वह इस्तीफा नहीं देंगे।
ऐसा समझा जाता है कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की इस मुद्दे पर भी पार्टी नेतृत्व से चर्चा हुई है।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment