अंकिता और धीरज की मिश्रित तीरंदाजी टीम कांस्य पदक से चूकी

Live 7 Desk

पेरिस 02 अगस्त (लाइव 7) भारत की अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा की तीरंदाजी मिश्रित टीम को शुक्रवार को ओलंपिक की कांस्य पदक स्पर्धा में अमेरिका के केसी कॉफोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
कॉफहोल्ड-एलिसन की जोड़ी पहले और दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी को क्रमशः 38-37 और 37-35 से हराया। तीसरे सेट में दो 10 के निशाने ने भारत को प्रतियोगिता में वापसी कराई लेकिन निर्णायक सेट में अमेरिका जोड़ी फिर से आगे रही और मुकाबला जीत लिया।

Share This Article
Leave a Comment