LIVE 7 TV/ RANCHI
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत विशिष्ट व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। सदन में हिंदी सिनेमा के रूपहले परदे के “ही-मैन” धर्मेन्द्र और हास्य कलाकार तथा ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ के रूप में प्रसिद्ध असरानी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इसके साथ ही पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग, कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक, ओडिशा के वरिष्ठ नेता जॉर्ज तिर्की, पद्म भूषण सम्मानित वैज्ञानिक डॉ. एकनाथ वसंत चिटनिस, राज्य के प्रसिद्ध उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा, हिंदूजा ग्रुप के अध्यक्ष गोपीचंद हिंदूजा, पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लाकड़ा और जेओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त IAS बी.सी. ठाकुर को भी याद किया गया।
सदन ने पंडित छन्नूलाल मिश्र, सदाबहार अभिनेत्री कामिनी कौशल, अभिनेता पंकज धीर, दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी, कन्नड़ साहित्यकार एस.एल. भैरप्पा, अभिनेता सतीश शाह और पद्मश्री सम्मानित विज्ञापन विशेषज्ञ पीयूष पांडे को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके के पीड़ितों, मक्का–मदीना के बीच बस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों, सियाचिन ग्लेशियर में शहीद झारखंडी जवान, सारंडा और पलामू में मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा कर्मियों, कतरास क्षेत्र में हुए हादसे में छह मजदूरों की मौत, तथा जम्मू–कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले नागरिकों को भी सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा मंदिर में हुई दुखद घटना में नौ श्रद्धालुओं की मौत और बिहार में छठ पर्व के दौरान हुए हादसों में जान गंवाने वाले 83 लोगों को भी याद किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, जदयू विधायक सरयू राय, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, माले विधायक अरूप चटर्जी, आजसू विधायक तिवारी महतो और जेएलकेएम विधायक जयराम महतो ने सदन में दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

