शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 470 अंक फिसला, एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा टूटा

Shashi Bhushan Kumar

मुंबई, लाइव 7 I भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर साफ नजर आया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले और दिनभर दबाव में बने रहे।

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 85,213 के मुकाबले गिरावट के साथ 85,025 पर खुला। कारोबार बढ़ने के साथ इसमें और कमजोरी आई। सुबह करीब 10:12 बजे सेंसेक्स 470 अंकों से अधिक टूटकर 84,742 के आसपास कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं एनएसई का निफ्टी, जो सोमवार को 26,027 पर बंद हुआ था, गिरकर 25,951 पर खुला और कुछ ही देर में 25,912 के स्तर तक फिसल गया। इस दौरान निफ्टी करीब 137 अंकों की गिरावट के साथ 25,889 के आसपास ट्रेड करता नजर आया।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान पर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 5 शेयर ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त वाले शेयरों में भारती एयरटेल सबसे आगे रहा, जबकि सबसे ज्यादा नुकसान एक्सिस बैंक के शेयर में देखा गया।

एक्सिस बैंक में सबसे बड़ी गिरावट
टॉप गेनर्स की बात करें तो भारती एयरटेल में करीब 0.98 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा टाइटन, आईटीसी, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
वहीं टॉप लूजर्स की सूची में एक्सिस बैंक सबसे आगे रहा, जिसके शेयर में लगभग 3.60 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा इटर्नल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली।

कई दिग्गज शेयरों में दबाव
सेंसेक्स में शामिल बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचयूएल और एचडीएफसी जैसे शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी
घरेलू बाजार के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी दबाव बना हुआ है। जापान का निक्केई इंडेक्स 700 अंकों से ज्यादा गिरकर 49,355 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हांगकांग का हैंगसेंग करीब 2 फीसदी टूटकर 25,122 पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी लगभग 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 4,024 के आसपास नजर आया।

अमेरिकी बाजारों से भी कमजोर संकेत
अमेरिकी शेयर बाजारों में भी पिछले सत्र में कमजोरी रही। डाउ फ्यूचर्स में गिरावट दर्ज की गई, जबकि डाउ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

कुल मिलाकर, वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता का असर भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है और निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाते नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment