RANCHI
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 से संबंधित संशोधित सूचना जारी की है। आयोग के अनुसार, Icube Digital और उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी स्थित परीक्षा केंद्रों पर 15 जनवरी 2026 को आयोजित की गई परीक्षा की प्रथम पाली तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी।
अब आयोग ने स्पष्ट किया है कि स्थगित प्रथम पाली की परीक्षा 19 जनवरी 2026 को द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
JSSC ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे संशोधित तिथि और समय के अनुसार परीक्षा में शामिल हों तथा किसी भी नवीन जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।

