LIVE 7 TV /RANCHI
झारखंड कारा सेवा से जुड़े 14 पदाधिकारियों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, अंतिम सूची जारी करने से पूर्व संबंधित अधिकारियों को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया गया था। प्राप्त सभी आपत्तियों की जांच और समुचित समीक्षा के बाद विभाग ने अंतिम वरीयता सूची को स्वीकृति दी है।
अंतिम वरीयता सूची में शामिल पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
तुषार रंजन गुप्ता, भगीरथ कारजी, हामिद अख्तर, नरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार प्रजापति, जितेंद्र कुमार, हिमानी प्रिया, अजय कुमार, बेसरा रॉबर्ट निशांत, कुमार चंद्रशेखर, सुनील कुमार, मेंनसन बरवा, राजमोहन राजन एवं चंद्रशेखर सुमन।
अंतिम वरीयता सूची जारी होने के बाद विभागीय कार्यों, पदोन्नति और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।

