फिल्म की शूटिंग रांची के बुंडू क्षेत्र में जारी है और जल्द ही जमशेदपुर और टाटा में भी शूटिंग की जाएगी
LIVE 7 TV/ RANCHI
रांची प्रेस क्लब में हिंदी फीचर फिल्म ‘मुर्ग़ा ट्रॉफी’ का भव्य परिचय कराया गया। कंट्रोल एंड क्रिएट के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक बच्चे के सपने और संघर्ष पर आधारित है, जो सामाजिक ढांचे पर भावनात्मक दृष्टि प्रस्तुत करती है।लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य अभिनेता और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, निर्देशक शशि वर्मा, निर्माता सुजीत कुमार, नलिनी सिन्हा, चंदन आनंद, मनीषा वर्मा, मुकेश गिरी समेत पूरी टीम मौजूद रही।

निरहुआ ने कहा कि झारखंड उनकी भावनाओं से जुड़ा है और ‘मुर्ग़ा ट्रॉफी’ दर्शकों को एक नई प्रेरणा देगी। निर्देशक शशि वर्मा ने बताया कि फिल्म बच्चों के सपनों और संघर्षों का प्रतिनिधित्व करती है। निर्माताओं ने कहा कि यह फिल्म झारखंड की मिट्टी और संस्कृति को बड़े पर्दे पर सशक्त रूप से पेश करेगी।
फिल्म की खास बात यह है कि इसके 90% कलाकार और तकनीशियन झारखंड से हैं। प्रमुख कलाकारों में निरहुआ, प्रद्युम्न नायक और बाल कलाकार शौर्य राज शामिल हैं। संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नंदलाल ने तैयार किया है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन प्रभात ठाकुर ने संभाला है।
पिछले 12 दिनों से फिल्म की शूटिंग रांची के बुंडू क्षेत्र में जारी है और जल्द ही जमशेदपुर और टाटा में भी शूटिंग की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस ने साफ कर दिया कि ‘मुर्ग़ा ट्रॉफी’ झारखंड से जुड़ी एक मजबूत और प्रेरणादायक कहानी के रूप में देशभर के दर्शकों को प्रभावित करने की क्षमता रखती है।

