LIVE 7 TV / RANCHI
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर 19 दिसंबर को जिलाध्यक्षों एवं जिला पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू भी शामिल रहेंगे।
बैठक के दौरान अब तक किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की राजनीतिक रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही, आगामी आंदोलनों और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की भूमिका तय की जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी मनरेगा योजना में किए गए बदलाव के विरोध में 17 दिसंबर को राज्यभर में प्रदर्शन करेगी। इस अभियान के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी नेतृत्व ने सभी जिला इकाइयों को इस आंदोलन को प्रभावी और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना में बदलाव से ग्रामीण मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा, जिसे लेकर पार्टी लगातार आवाज उठाती रहेगी।

