झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
VIDEO – देखें
LIVE 7 TV / RANCHI
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन का माहौल अचानक गरमा गया। विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने सरकार के अधूरे वादों को मुद्दा बनाते हुए अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। बीजेपी की विधायक नीरा यादव ने मशहूर फिल्मी गीत “क्या हुआ तेरा वादा, भूल गए वो दिन…” गाकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उनके इस अंदाज़ का समर्थन अन्य बीजेपी विधायकों ने भी किया और पूरे विपक्षी समूह ने स्वर मिलाकर सरकार पर निशाना साधा।
बीजेपी का आरोप था कि हेमंत सोरेन सरकार ने चुनाव के दौरान कई बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बीजेपी का आरोप — सत्ता में आते ही वादे भूल गई हेमंत सरकार
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले सात बड़े वादों का वायदा किया गया था, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी जनता को इनमें से एक भी वादा पूरा होता नहीं दिख रहा है।
बीजेपी के अनुसार अधूरे वादों में शामिल हैं:
- ₹450 में LPG सिलेंडर
- हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार
- समय पर छात्रवृत्ति
- विधवा पेंशन और मइया सम्मान योजना
- विकास कार्यों में पारदर्शिता
विपक्ष ने कहा कि सरकार “विकास” की जगह “बालू और संसाधनों की बंदरबांट” में व्यस्त है।
बीजेपी ने चेतावनी दी कि वे वादे पूरे होने तक सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन जारी रखेंगे।
सरकार का जवाब — “बीजेपी के पास न आंकड़े, न तथ्य”
विपक्ष के आरोपों पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
सरकार का दावा है कि विपक्ष हर मुद्दे पर बिना सबूत के आरोप लगा रहा है, जबकि सरकार लगातार विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है।
बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने उठाए गंभीर सवाल
रागिनी सिंह ने सदन में कहा कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने धनबाद कोलियरी क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी चिंता जताई।
सदन का चौथा दिन एक बार फिर साबित कर गया कि शीतकालीन सत्र में टकराव और तीखी बहस के बीच आने वाले दिनों में माहौल और गरमाने वाला है।

