वृहद जलापूर्ति योजना के तहत बने जलमीनार का तोरपा विधायक ने किया निरीक्षण

बानो: तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को बानो स्थित वृहद जलापूर्ति योजना के तहत बने जलमीनार का निरीक्षण किया तथा स्थिति के बारे जानकारी ली। ज्ञात हो कि वृहद जलापूर्ति योजना से पिछले 6-7 महिने से जलापूर्ति बंद है।जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताया जाता है कि मशीन खराब रहने के कारण जलापूर्ति बंद है।जलमीनार से लगभग 200 कनेक्शनधारी है जिसे पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में ग्रामीणों ने तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया से शिकायत कर जलापूर्ति चालू कराने की मांग की। विधायक वृहद जलापूर्ति योजना के तहत बनाए गए जलमीनार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ताला जड़ा हुआ पाया गया। इसके बाद तोरपा विधायक ने पीएचडी विभाग के जेई से फोन में मामले की जानकारी ली तथा जेई को जलापूर्ति बंद रहने के कारण के बारे जानकारी लिया तथा विधायक सुदीप गुड़िया ने जेई को फटकार लगाते हुए अविलंब जलापूर्ति सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी का माह प्रारंभ हो गया है और ऐसे में जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।मौके पर झामुमो संयोजक मंडली सदस्य तनवीर हुसैन, अमित बडिंग,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी,अरमान तोपनो,अनुज गुड़िया के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।