CHIRKUNDA
धनबाद जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। यह जानकारी मैथन स्थित एससीडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत माणिक बखला ने दी।

बताया गया कि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 17/18 जनवरी 2026 की रात चिरकुंडा थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कुमारधुबी ओवरब्रिज के पास सघन वाहन जांच की जा रही थी।
रात्रि करीब 12:45 बजे होंडा एसपी मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पूर्व दिशा से आते दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों युवक श्रम कल्याण केंद्र की ओर भागने लगे। पीछा करने पर दोनों बाइक छोड़कर भागे, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजहरूद्दीन अंसारी उर्फ शारुख (28 वर्ष), निवासी रहमतनगर शिवलीबाड़ी, चिरकुंडा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका फरार साथी बाबू खान उर्फ शमशेर खान, निवासी गल्फरबाड़ी मोड़ है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वे अंतरराज्यीय स्तर पर ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल हैं और सुरक्षा के लिए हथियार रखते हैं।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और छह पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन लगभग 1.40 ग्राम) बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ की पुष्टि डीडी किट से की गई। इसके अलावा मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस संबंध में चिरकुंडा थाना कांड संख्या 21/2026 के तहत बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है, जबकि फरार आरोपी के खिलाफ चोरी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में नशा कारोबारियों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
विशेष चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी दिलीप राय सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों और जवानों की सक्रिय भूमिका रही।

