रांची: डिवाइन पब्लिक स्कूल मोराहवादी की कक्षा यूकेजी में पढ़ने वाली रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत सुधीर मंडल की छह साल की जानी मानी नन्ही कलाकार हर्षिका आज किसी नाम की मोहताज नहीं है! आए दिनों नेशनल लेवल पर हर्षिका कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं, SKRIS NATIONAL CONTEST का मुख्य विनर पुरस्कार काफी लंबे समय के बाद आज हर्षिका को प्राप्त हुआ।

गौरतलब हो कि इसी कड़ी में पूर्व की नेशनल लेवल कॉन्टेस्ट की आज पुरस्कार प्राप्त होते ही काफी खुशी जाहिर की साथ ही हर्षिका ने बताया कि मुझे कंपीटिशन में भाग लेना, पापा के साथ स्कूटी से घूमना , पढ़ाई करना , साईकिल चलाना और खूब सारा टॉफी का कलेक्शन करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। वहीं आज के प्राप्त पुरुस्कार के बाद हर्षिका के चाहने वालों ने ढेरों बधाई, मंगलकामनाएं दी हैं।
