LIVE 7 TV/ CHATRA
VIDEO – देखें
चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और चिंताजनक मामला सामने आया है। एक मां के दो जुड़वा बच्चों में से एक को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी कर लिया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, बल्कि पुलिस के सामने बच्चा चोरी गैंग के किसी बड़े नेटवर्क की आशंका खड़ी कर दी है। यह दिल दहला देने वाली घटना लावालौंग थाना क्षेत्र के कदहे गांव की है।

बच्चे की मां, सरोज देवी– पीड़ित परिवार आदिवासी समुदाय की गंझू जाति से ताल्लुक रखता है, पीड़ित पिता का नाम दीपू गंझू पिता झमन गंझू है । चोरी हुए बच्चे का जन्म लगभग 6 महीने पहले हुआ था और वह अपने जुड़वा भाई के साथ घर में सो रहा था, तभी बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि लावालौंग थाना क्षेत्र की पहचान एक घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में है, जहां अब तक चोरी की वारदातें सिर्फ घरों और सामानों तक सीमित थीं। लेकिन, अब सो रहे नन्हे बच्चों को भी चोरी कर लिया जा रहा है। पीड़ित मां ने अपने इकलौते जुड़वा बच्चों में से एक को खोने के बाद लावालौंग थाना में आवेदन देकर न्याय और बच्चे की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।

इस पूरे सनसनीखेज मामले पर लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि हमें एक आवेदन प्राप्त हुआ है कि बीते मंगलवार की रात एक मां के जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की चोरी कर ली गई है। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद से ही इस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस नेटवर्क को खंगाल रही है कि क्या यह किसी बच्चा चोरी गैंग का काम है या कोई अन्य वजह है। थाना प्रभारी ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है। यह मामला सिर्फ चोरी का नहीं, बल्कि मानव तस्करी या बच्चा चोरी गैंग के एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस को जल्द से जल्द इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचना होगा ताकि क्षेत्र में फैली दहशत को समाप्त किया जा सके और मासूम दीपू गंझू को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

