रांची पुलिस की गिरफ्त में ‘बंटी-बबली’ स्टाइल ठगी करने वाला दंपति, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

Ravikant Upadhyay

रांची। राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर कारोबारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शिवाजी पाटिल और एंजोला कुजूर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ कांके थाना में 74 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह जोड़ी बेहद शातिर तरीके से लोगों का भरोसा जीतकर ठगी को अंजाम देती थी।

इस पूरे मामले की शिकायत कांके थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी सरोजकांत झा ने दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने उन्हें कम ब्याज दर पर बैंक लोन दिलाने का झांसा दिया था। खुद को प्रभावशाली संपर्कों वाला बताते हुए आरोपितों ने दावा किया कि उनके बैंक और वित्तीय संस्थानों में मजबूत संबंध हैं, जिसके कारण बिना किसी परेशानी के लोन स्वीकृत कराया जा सकता है। इस झांसे में आकर कारोबारी ने अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम आरोपितों को सौंप दी।

जब काफी समय बीत जाने के बावजूद लोन नहीं मिला, तो पीड़ित ने आरोपितों पर दबाव बनाना शुरू किया। इसके बाद आरोपितों ने ठगी का एक और तरीका अपनाया। उन्होंने एक जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर उसे वैध सौदा बताकर कारोबारी को गुमराह किया। बाद में जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस जमीन का एग्रीमेंट किया गया था, उसका कोई कानूनी अस्तित्व ही नहीं था। इस तरह से आरोपितों ने कुल 74 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि शिवाजी पाटिल और एंजोला कुजूर केवल एक ही मामले में शामिल नहीं थे। ओडिशा के सुदम नामक व्यक्ति के साथ मिलकर उन्होंने एक अन्य कारोबारी से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में ओडिशा पुलिस भी लंबे समय से दोनों की तलाश कर रही थी। कांके थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचना ओडिशा पुलिस को भी दे दी गई है।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म ‘बंटी और बबली’ देखकर ठगी करने की योजना बनाई थी। फिल्म से प्रेरित होकर दोनों ने आसान पैसे कमाने के इरादे से यह रास्ता अपनाया। पति-पत्नी की यह जोड़ी पहले लोगों का भरोसा जीतती थी और फिर लोन, जमीन या निवेश के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके। रिमांड के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि अब तक कितने लोग इस ठगी के शिकार बने हैं और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि यह ठगी नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हो सकता है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article
Leave a Comment