LIVE 7 TV/GOMIA
गोमिया स्थित आईईएल मनोरंजन केंद्र में मंगलवार को जिला स्तरीय बाल विवाह मुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और पौधा भेंटकर मंत्री का स्वागत कर की गई।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और समाज में इसके प्रति शून्य सहनशीलता की भावना विकसित करना था।
अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सामूहिक प्रयास और ईमानदार पहल से गोमिया प्रखंड को 100% बाल विवाह मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “आज बेटियाँ परिवार का गौरव बढ़ा रही हैं और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बाल विवाह को बढ़ावा देने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाकर इस अभियान को मजबूत जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया, ताकि बेटियाँ सुरक्षित, शिक्षित और सक्षम भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली। साथ ही, बाल विवाह रोकने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राज, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, CHC गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और अधिकारी उपस्थित थे।

