प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा कॉरिडोर की नींव रखी, कहा- असम की प्रगति से मजबूत हो रही भारत की ग्रोथ स्टोरी

Shashi Bhushan Kumar

कालियाबोर, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में 86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया। यह परियोजना पर्यावरण के प्रति जागरूक नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट है, जिसमें 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल है, जो काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। इस अवसर पर उन्होंने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि असम का आत्मविश्वास और प्रगति भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई ताकत दे रही है। असम तेजी से आगे बढ़ते राज्यों में अपनी पहचान बना रहा है और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस विकास और बदलाव में बोडोलैंड और यहां के लोगों की अहम भूमिका है।

पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क को केवल नेशनल पार्क नहीं बल्कि असम की आत्मा और भारत की जैव विविधता का अनमोल रत्न बताया। उन्होंने कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित रहती है, तो उससे जुड़े अवसर भी बढ़ते हैं। पिछले कुछ वर्षों में काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इसके साथ ही होमस्टे, गाइड सेवाएं, परिवहन, हस्तशिल्प और छोटे व्यवसायों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आय के नए साधन मिले हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने दो साल पुराने काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम के अनुभव को साझा किया और बताया कि एलिफेंट सफारी के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र की सुंदरता को करीब से महसूस किया। उन्होंने कहा कि उन्हें असम आकर हमेशा अलग ही खुशी मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पिछले एक दशक में देश में जंगल और पेड़ों के कवरेज में वृद्धि का जिक्र किया। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में जनता की भागीदारी की सराहना की और बताया कि अब तक इस अभियान के तहत 260 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment