LIVE 7 TV/LATEHAR
चंदवा में अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में 25 तारीख को प्रस्तावित भव्य ध्वजारोहण समारोह को लेकर माहौल उत्साहपूर्ण दिख रहा है। इसे लेकर रविवार को युवा भारत चंदवा की एक अहम बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित आईबी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप ठाकुर ने की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच अध्यक्ष रविराज ने विस्तृत रूप से रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल उत्सव का हिस्सा नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था, परंपरा और हिंदुत्व से जुड़े भावनात्मक जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने क्षेत्र के सभी मंदिर समितियों से सहयोग करते हुए 25 तारीख को आयोजित होने वाले पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सुबह सभी प्रमुख मंदिरों में सफाई अभियान चलेगा। चंदवा व आसपास के कुल 28 मंदिरों के संयोजकों और सेवकों को इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया गया है। शाम 6 बजे सभी मंदिरों में एक साथ घी का दीप प्रज्वलन किया जाएगा, इसके बाद शाम 7 बजे पीपल नीचे स्थित श्री शनिदेव महाराज मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब पूरे चंदवा में एक साथ मंदिरों में दीप प्रज्वलित होंगे और श्रद्धालु सामूहिक रूप से प्रभु श्रीराम व बजरंगबली की स्तुति करेंगे।
कार्यक्रम में 28 मंदिर जुड़ेंगे
कार्यक्रम से जुड़े 28 मंदिरों के संयोजकों की सूची भी बैठक में प्रस्तुत की गई, जिसमें श्री उग्रतारा मंदिर, देवी मंडप चंदवा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, रेलवे मंदिर, जगरनाथ मंदिर कामतागढ़ समेत सभी प्रमुख मंदिर शामिल हैं। अध्यक्ष रविराज ने कहा कि अयोध्या में ध्वजारोहण का अवसर ऐतिहासिक है इसलिए हम सभी मिलकर चंदवा को भी इस दिव्य माहौल में शामिल करेंगे।
बैठक में श्रवण प्रसाद गुप्ता,विनय कुमार वर्मा, उमाशंकर चैतन्य,अंकित गोलू, अंकित कुमार, आशीष गुप्ता, अजय केसरी, अंशु सोनार,अक्षय यादव, राजदेव ठाकुर, रवि पांडुरंगा, छोटू रजक, चंद्रकांत गिरी, सकिंन्द्र लोहार, सौरभ साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

