बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले निंदनीय, केंद्र सरकार रखे हुए है पैनी नजर: प्रतुल शाह देव

Ravikant Upadhyay

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को गंभीर और निंदनीय बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति को खेल से जोड़ना उचित नहीं है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों की रक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।

शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में प्रतुल शाह देव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। भारत सरकार ने दो बार बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब कर इन घटनाओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत के दबाव के बाद बांग्लादेश में इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है और वहां हिंदू समुदाय को सुरक्षित माहौल देने की कोशिशें की गई हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों को किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। अगर भविष्य में भी ऐसी कोई घटना सामने आती है तो भारत सरकार की ओर से तत्काल और कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस दिशा में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।

प्रतुल शाह देव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान उनके आक्रोश का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए किसी भी संवेदनशील व्यक्ति का आहत होना स्वाभाविक है। देवकीनंदन ठाकुर का बयान प्रतीकात्मक आक्रोश को दर्शाता है।

उन्होंने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भी तीखा पलटवार किया। प्रतुल शाह देव ने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता लगातार गिरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर भगवान राम को काल्पनिक बताया था और आज स्थिति यह है कि कांग्रेस खुद राजनीतिक रूप से काल्पनिक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब केवल कुछ राज्यों तक सिमटकर रह गई है और देश की जनता का भरोसा उस पर से उठ चुका है।

ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह दोहरा मापदंड है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी है तो कर्नाटक और अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार कैसे बन गई। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस हारती है, वहां ईवीएम पर सवाल उठाती है और जहां जीतती है, वहां चुप्पी साध लेती है।

प्रतुल शाह देव ने कहा कि चुनाव आयोग कई बार स्पष्ट कर चुका है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। आयोग ने कांग्रेस को चुनौती भी दी है कि अगर आरोपों में सच्चाई है तो ईवीएम हैक करके दिखाए, लेकिन कांग्रेस हर बार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस की हार की हताशा को दर्शाता है।

Share This Article
Leave a Comment