जानलेवा कफ सीरप रैकेट पर ED का शिकंजा, झारखंड–यूपी–गुजरात में 25 जगहों पर एकसाथ छापे
LIVE 7 TV/ RANCHI
देशभर में नकली और खतरनाक कफ सीरप की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। जांच एजेंसी ने सुबह करीब 7 बजे झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में फैले 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
रांची का ‘शैली ट्रेडर्स’ मुख्य केंद्र के रूप में जांच के दायरे में
ED सूत्रों के अनुसार, झारखंड में कफ सीरप की अवैध सप्लाई का बड़ा हिस्सा रांची स्थित शैली ट्रेडर्स के माध्यम से किया जाता था। एजेंसी इसी नेटवर्क की वित्तीय जांच को आगे बढ़ा रही है।
लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में भी कई ठिकानों पर दबिश दी गई है।
व्यापारियों और CA पर कार्रवाई
छापेमारी की कार्रवाई उन व्यापारियों पर केंद्रित है जिन पर इस कारोबार से मुनाफाखोरी और संदिग्ध लेनदेन का आरोप है।
जांच के दायरे में शामिल नाम—
- कई दवा व्यापारी
- सीए विष्णु अग्रवाल
- झारखंड के कारोबारी शुभम जयसवाल, जिनके तुपुदाना स्थित गोदाम और आवास की ED तलाशी ले रही है।
5 करोड़ से अधिक का वार्षिक अवैध कारोबार
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रांची के शैली ट्रेडर्स के माध्यम से इस जहरीले कफ सीरप का सालाना कारोबार 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का था। कफ सीरप की बिक्री किन राज्यों तक फैली थी और इसका पैसा किन चैनलों से घूम रहा था—ED इसकी पूरी पड़ताल कर रही है।
जांच एजेंसी यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस खतरनाक कफ सीरप की सप्लाई चेन कितनी बड़ी है और मुनाफे का पैसा कहां-कहां भेजा जा रहा था।

