महाशिवरात्रि पूजा को लेकर जलडेगा थाना में शांति समिति का बैठक

Ravikant Mishra

जलडेगा : जलडेगा थाना में महाशिवरात्रि पूजा को लेकर जलडेगा थाना में शांति समिति का  बैठक किया गया, बैठक में थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार ने महाशिवरात्रि पूजा को शांति माहौल से मनाने को कहा, किसी तरह का अपवाह नहीं फैलाने को कहा, अगर कोई अपवाह फैलता है तो तुरंत थाना में सुचना करने को कहा गया। साथ ही मोहित कुमार महतो बांसजोर स्वस्थ केंद्र के कर्मी को खोया हुआ मोबाईल थाना प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकता हेमशरण सिंह के हाथों से सभी ग्रामीणों के समक्ष खोया मोबाईल को सौंपा गया।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment