LIVE 7 TV DESK
DELHI-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन हुआ। इस भव्य भोज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। लेकिन इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया। हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को जरूर न्यौता दिया गया और वो भोज में शामिल भी हुए। अब राहुल गांधी को न्यौता न मिलने पर कांग्रेस और उसके साथी दल भड़के हुए हैं।

