बिहार में फिर से नितीशे कुमार, महागठबंधन का हो गया बंटाधार

Shashi Bhushan Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक जीत मिली. मोदी और नीतीश की जोड़ी फिर से सुपरहिट हुई. राहुल गांधी को बिहार की जनता ने एक सिरे से नकारा ही, तेजस्वी के तेज को भी पूरी तरह से धूमिल कर दिया. चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि बिहार की जनता खोखले वादों पर नहीं बल्कि विकास पर विश्वास करती है. महागठबंधन को सबक सिखाकर बिहार की जनता ने यह बता दिया कि उन्हें विकास चाहिए ना कि जंगलराज. बदलते बिहार की रुपरेखा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने लम्बे कार्यकाल में खिंची है वह प्रदेश की जनता के दिलो दिमाग पर कायम है. वर्ष 2005 से पहले के बिहार के हालत को अबतक जनता नहीं भूली है. बिहार में एनडीए को मिली इस प्रचंड जीत ने इस बात को भी साबित कर दिया कि जिन युवा वोटरों को लोकलुभावन वायदे कर तेजस्वी यादव अपने साथ करना चाह रहे थे उन्होंने भी उनका साथ नहीं दिया. शायद महागठबंधन को यह लगता था कि नाई पीढ़ी को वे अपने साथ करोड़ों नौकरी का वादा कर जोड़ लेंगे वो सफल नहीं हुआ. बिहार में एनडीए के इस लैंड मार्क विक्ट्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बादशाहत के पीछे सबसे बड़ा कारक राज्य की महिला वोटर बनकर उभरी हैं. लगभग दो दशकों से महिलाओं को ध्यान में रखकर चलाई जा रही योजनाओं का राजनीतिक फायदा एक बार फिर नीतीश कुमार को मिला है.


चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार महिलाओं की वोटिंग हिस्सेदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.98 रहा, वहीं महिलाएं 71.78 फीसदी की ऐतिहासिक भागीदारी के साथ उनसे कहीं आगे रहीं. मतदान के दिन बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें इस बात का संकेत थीं कि वो इस बार अपने फैसले के साथ मजबूती से खड़ी हैं और यह फैसला सीधे-सीधे नीतीश सरकार के पक्ष में गया. दूसरी ओर महागठबंधन महिलाओं को उतना प्रभावित नहीं कर सका. तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ अभी वायदे के तौर पर दिखी, जबकि नीतीश सरकार की योजनाएं पहले से लागू और असरदार रही थीं. वोटिंग से ठीक पहले तेजस्वी द्वारा मक़र संक्रांति को महिलाओं के खाते में सालाना 30,000 रुपये देने का एलान भी महिलाओं के बीच उतना असर नहीं छोड़ पाया.


इसके उलट, त्योहारी सीजन से पहले एनडीए का बड़ा मास्टरस्ट्रोक सामने आया जब हर महिला के खाते में 10,000 रुपये की सीधी आर्थिक सहायता दी गई. लगभग 25 लाख महिलाओं को सीधे लाभ और करीब दो करोड़ वोटरों पर अप्रत्यक्ष प्रभाव डालने वाली इस योजना ने चुनावी माहौल ही बदल दिया. तत्काल आर्थिक राहत और खर्च करने की शक्ति मिलने से महिला वोटरों में सरकार के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ. इसके साथ ही ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम ने महिलाओं को स्वरोजगार, बाजार से जुड़ाव, प्रशिक्षण और लोन के अवसर देकर आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया. यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ और उसने नीतीश सरकार के प्रति एक वफादार वर्ग तैयार कर दिया. पहले चरण के मतदान के दौरान छपरा के रसूलपुर में वोट डालने पहुंचीं रमा देवी का बयान महिलाओं के मूड की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारा अधिकार है, आज के दिन घर के काम से ज्यादा जरूरी वोट डालना है. हमें अपने भविष्य का फैसला खुद करना चाहिए.’
नीतीश कुमार की महिला सशक्तिकरण छवि वर्षों से स्थिर और मजबूत रही है. मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, पंचायत और नगर निकायों में 50% आरक्षण, पुलिस भर्ती में 35% कोटा, और ग्रामीण महिलाओं को बदलने वाला जीविका समूह मॉडल, इन सभी ने महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी मजबूत बनाया.


सुपौल, किशनगंज और मधुबनी जैसे जिलों में महिला वोटरों की भारी मौजूदगी ने भी ये संदेश साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति में महिला वर्ग अब निर्णायक शक्ति बन चुकी हैं. 2025 के रुझान साफ बताते हैं कि जो महिलाएं सशक्त होंगी, वही नेतृत्व को सशक्त बनाएंगी. और इस बार महिलाओं ने एकजुट होकर नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताकर बिहार की राजनीति की दिशा बदल दी.


दूसरी तरफ यादव और मुस्लिम मतदाताओं का समीकरण इस बार के चुनाव में साफ़- साफ़ बिखरा दिख रहा है. बिहार में 14 प्रतिशत यादव और लगभग 17 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. महागठबंधन को जितनी सीटें आई हैं वह इस बाद की साफ़ ताकीद कर रहा है कि यादव और अल्पसंख्यक मतदाताओं का विशवास भी तेजस्वी यादव ने खो दिया है. राहुल गांधी की संविधान बचाओ रैली का कोई असर चुनाव परिणाम पर नहीं दिखा और ना ही वोट चोरी के नारे पर जनता ने भरोसा किया.

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment