पटना में 25 नए वेंडिंग जोन बनेंगे; सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को वैज्ञानिक बनाने का निर्देश—नितिन नवीन

Ravikant Upadhyay

पटना को स्मार्ट, स्वच्छ और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लक्ष्य के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों और नगर निगम टीम के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, सफाई व्यवस्था, वेंडिंग जोन, जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क विस्तार के विभिन्न प्रस्तावों और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना में 25 स्थानों को चिह्नित कर जल्द से जल्द वेंडिंग जोन विकसित किए जाएं, ताकि शहर में अनियोजित फुटपाथ कब्जों पर रोक लगे और वेंडरों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही उन्होंने जल निकासी, जलापूर्ति तथा सीवरेज नेटवर्क की जीआईएस मैपिंग करने का आदेश दिया, ताकि शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर का डेटा-आधारित प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।

“पटना को आधुनिक और स्मार्ट शहर बनाना प्राथमिकता”

नितिन नवीन ने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी और बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को तकनीकी और वैज्ञानिक स्तर पर मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कचरा प्रबंधन के लिए नए वाहनों की खरीद प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाए, जिससे शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन की दक्षता बढ़े।

बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा, BUIDCO के एमडी अनिमेष कुमार पराशर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की प्रस्तुति दी और वर्तमान स्थिति से मंत्री को अवगत कराया।

सफाई, जलापूर्ति और स्वच्छता की विस्तृत समीक्षा

मंत्री ने सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जोर दिया—
“नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर योजना का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा देना है।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सफाई व्यवस्था को समयबद्ध, व्यवस्थित और वैज्ञानिक बनाया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद वातावरण मिल सके।

राम चक बैरिया SWM प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण

बैठक के दौरान मंत्री ने राम चक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) प्रोजेक्ट की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने मशीनरी स्थापना, प्रोसेसिंग क्षमता, साइट मैनेजमेंट और निर्माणाधीन यूनिटों की जानकारी प्रस्तुत की।

उन्होंने निर्देश दिया कि कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल के सभी चरणों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कलेक्शन और कचरे के पृथक्करण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

“पटना ने स्वच्छता में नए मानक स्थापित किए”

पटना को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने पर मंत्री नितिन नवीन ने शहरवासियों और सफाईकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे शहर के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
उन्होंने कहा—
“राम चक बैरिया की आधुनिक यूनिट भविष्य में पटना को ठोस कचरा प्रबंधन में आत्मनिर्भर बनाएगी। सरकार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहेगी।”

Share This Article
Leave a Comment