LIVE 7 TV / HAZARIBAGH
झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS नेटवर्क से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई गुरुवार देर शाम की गई, जिसमें टीम ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए। मामला 2023 में गिरफ्तार किए गए शाहनवाज आलम से जुड़े नेटवर्क की जांच से संबंधित बताया जा रहा है।
अंसार नगर में NIA की दबिश
NIA की टीम ने हजारीबाग के अंसार नगर इलाके में स्थित शाहनवाज आलम के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान—
- एक लैपटॉप,
- एक प्रिंटर,
- और कुछ डिजिटल उपकरण
जब्त किए गए, जिनके आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल जब्त किए गए सामान के विश्लेषण को लेकर एजेंसी ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
पहले गिरफ्तार डॉक्टर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई
जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी NIA द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए एक डॉक्टर से मिले इनपुट के आधार पर की गई।
शाहनवाज आलम को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में पकड़ा था, जिसके बाद एजेंसी उसके झारखंड कनेक्शन को खंगाल रही है।
शाहनवाज का पुराना आपराधिक इतिहास
जांच में यह भी सामने आया है कि—
- 2019 में शाहनवाज को डकैती और चोरी के मामले में जेल की सजा हुई थी।
- दिसंबर 2020 में जमानत मिलने के बाद वह कथित तौर पर ISIS मॉड्यूल से जुड़ा।
- पुणे ISIS मॉड्यूल केस में भी उसका नाम सामने आया था।
जांच अधिकारियों का मानना है कि उसके संपर्कों की जड़ें झारखंड में भी फैली हो सकती हैं और कुछ लोग अब भी सक्रिय हो सकते हैं।
NIA की जांच में नई कड़ियों की तलाश
एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि—
- शाहनवाज से जुड़े अन्य लोग
- फंडिंग नेटवर्क
- और डिजिटल कम्युनिकेशन चैनल
कहां-कहां सक्रिय थे।
छापेमारी के बाद NIA की टीम ने सभी डिजिटल रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

