RANCHI
झारखंड में लंबे समय से लंबित नगर निकाय चुनाव अब फरवरी माह में संपन्न होने की संभावना है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे राज्यपाल की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही राज्य में शहरी निकायों के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव के अनुसार 27 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सात कार्यदिवस तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो दिनों तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित रहेगी। संभावना है कि 10 फरवरी तक चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। इसके बाद करीब दो सप्ताह तक चुनाव प्रचार का समय मिलेगा।
चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक 24 या 25 फरवरी को मतदान कराया जा सकता है और 28 फरवरी तक पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने की संभावना है। इसके बाद होली से पहले नगर निकायों में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यपाल के समक्ष रखा गया। राज्यपाल ने बजट सत्र के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम पर भी सहमति प्रदान कर दी है। अब राज्य सरकार इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी, जिसके बाद आयोग चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
गौरतलब है कि झारखंड के कुल 48 नगर निकायों में चुनाव वर्षों से लंबित हैं। इनमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं। कई निकायों में वर्ष 2020 से ही चुनाव नहीं हो पाए हैं। पहले कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित हुए, फिर ओबीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट को लेकर मामला उलझता चला गया। अंततः हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में 31 मार्च से पहले नगर निकाय चुनाव कराए जाएं, जिसके बाद अब प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

