LIVE 7 TV/ RANCHI
महात्मा गांधी स्टेडियम बरियातू में सोमवार को एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन विद्यालय की प्राचार्या कहकशाँ परवीन ने किया। समारोह में विद्यालय के शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्राचार्या ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट के साथ खेलने का संदेश देते हुए टूर्नामेंट की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन मैच एमएमके रेड बनाम एमएमके ग्रीन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एमएमके ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। टीम की ओर से हर्ष मिर्धा ने सर्वाधिक रन जोड़ते हुए उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
एमएमके रेड के गेंदबाज जवाद ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके और विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोके रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएमके रेड की टीम दबाव में दिखी और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। पूरी टीम 87 रन पर सिमट गई, जिसके चलते एमएमके ग्रीन ने यह मुकाबला जीत लिया।
मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर जवाद को “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया।

