हेमंत सोरेन —“अब राज्य को मिलकर आगे बढ़ाना है, ये सफर थमेगा नहीं तेज़ी से आगे बढ़ेगा।”
LIVE 7 TV/RANCHI
रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित विशाल समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8,792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
सरकार का दावा है कि इस वर्ष अब तक 16,000 से अधिक सरकारी पदों पर बहाली कर ली गई है, जबकि गैर-सरकारी क्षेत्रों में 8,000 युवाओं को रोजगार मिला है।
एक दिन में 8,792 नियुक्तियां — इस साल 16,000 सरकारी बहाली

2024 में ही 16,000 सरकारी पदों पर नियुक्ति, निजी क्षेत्र में 8,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार
2020–2024 के दौरान 25,000 सरकारी नियुक्तियां,वही अवधि: 28,000 निजी सेक्टर में रोजगार
किन-किन पदों पर मिली नियुक्ति?
आज जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली, उनमें शामिल हैं—
उपसमाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, काराधीक्षक, जिला समादेष्टा, श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन पदाधिकारी, उत्पाद निरीक्षक, दंत चिकित्सक, सहायक आचार्य और कीटपालक।
सीएम का विपक्ष पर वार: “कोर्ट-कचहरी घुमाकर काम रोकने की कोशिश”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विपक्ष पर आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा—
“कई ताकतें हैं जो युवाओं का भविष्य बिगाड़ने में जुटी हैं। हमारे काम को कोर्ट-कचहरी में रोकने का खेल चलता रहता है।”
सीएम ने मंच से पूछा—“क्या किसी से पैसे लेकर नियुक्ति हुई?”
जवाब आया—“नहीं!”
सीएम बोले—“योग्यता और मेहनत के दम पर आपकी सफलता संभव हुई है।”
महिला भागीदारी में झारखंड बना मिसाल

सोरेन ने बताया— शिक्षक नियुक्ति में 40% महिलाएं, जेपीएससी में 30% महिला अभ्यर्थी सफल
मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से 50 लाख महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली है। कई महिलाएं अब सरकारी पदाधिकारी तक बन चुकी हैं।
शिक्षा में बड़े बदलाव—स्कूल से मेडिकल कॉलेज तक
सरकार ने पिछले वर्षों में शिक्षा के ढांचे में बड़े परिवर्तन किए हैं—
80 उत्कृष्ट विद्यालय,10 डिग्री कॉलेज, 8 नर्सिंग कॉलेज, 6 मेडिकल कॉलेज, 6 इंजीनियरिंग कॉलेज
सीएम ने कहा—“हमारी कोशिश है कि हर युवा को शिक्षा, कौशल और अवसर तीनों मिले।”

“आज से आपका रिश्ता राज्य से आजीवन जुड़ गया”
मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा कि नौकरी सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि राज्य से आजन्म जुड़ाव है।
उन्होंने मंच से कहा,“25 साल के युवा झारखंड में इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति किसी कालखंड में नहीं देखी गई।”
सांकेतिक रूप से जिन अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
अभय कुजूर, बबीता सिंह — उपसमाहर्ता
आशीष अक्षर, अंकिता हेंब्रम — पुलिस उपाधीक्षक
राजेश रजक — काराधीक्षक
ऋति सुमन — शिक्षा सेवा
मो. अफरोज आलम — जिला समादेष्टा
सरिता बारला — सहायक निबंधक
महफूज अहमद — श्रम अधीक्षक
मनीला उरांव — प्रोबेशन पदाधिकारी
विनय कुमार सिंह — उत्पाद निरीक्षक
डॉ. सरिता महतो — दंत चिकित्सक
कौशल्या, कंचन कुमारी — कीटपालक
इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक, सांसद और अधिकारी उपस्थित थे।

