चतरा: दहेज़ का मामला को लेकर बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आया है सदर थाना क्षेत्र के सजना गांव निवासी पूजा देवी (पति-गोलू विश्वकर्मा) का शव संदिग्ध अवस्था में घर में मिला. इस घटना को लेकर मृतका की मां लावालौंग थाना क्षेत्र के सेहदा गांव निवासी सरिता देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर दामाद सहित छह लोगों को आरोपी बनाया है. महिला के अनुसार दहेज की खातिर पुत्री की ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी है. नामजद में पति के अलावा ससुर मनोज विश्वकर्मा, सास कंचन देवी, देवर छोटू कुमार, ननद माही कुमारी व कुसुम कुमारी शामिल हैं. बताया कि पुत्री की शादी वर्ष 2021 में वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी (वर्तमान पता सजना गांव) निवासी गोलू विश्वकर्मा से हुई थी. कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक चला. इसके बाद से दहेज को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा. हमेशा बाइक, गहने की मांग की जाती थी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वे देने में असमर्थ थे. पुत्री के साथ हमेशा मारपीट किया जाता था. एक बार पुत्री के ऊपर गर्म पानी डाल दिया गया था. समझाने-बुझाने के बाद कुछ दिनों तक ठीक रहा. घटना के दिन उसके साथ मारपीट की गयी और गला दबाया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मृतका की मां के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
विवाहिता को दहेज़ के लिए किया गया हत्या, पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Digital Head,Live-7,
Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment
Leave a Comment

