नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ‘गोट इंडिया टूर’ के अंतिम चरण में दिल्ली पहुंचे। अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मेसी को भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के एक मुकाबले का टिकट भेंट किया। इस अवसर पर मेसी को टीम इंडिया की जर्सी और एक फ्रेम किया हुआ क्रिकेट बैट भी उपहार स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम में मेसी के साथ फुटबॉल सितारे रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज भी मौजूद रहे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। पूर्व भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान ने मेसी और उनके साथ आए खिलाड़ियों को हस्ताक्षरित टी-शर्ट भेंट की।
फैंस का जताया आभार
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए मेसी ने भारत में मिले स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में उन्हें जो प्यार मिला, वह उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है। मेसी ने भविष्य में फिर से भारत आने की इच्छा भी जताई और कहा कि अवसर मिलने पर वे दोबारा यहां लौटना चाहेंगे।
स्टेडियम में दिखा जबरदस्त उत्साह
मेसी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। अलग-अलग शहरों से आए फैंस ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सामने देखकर उत्साह और खुशी जाहिर की। कई प्रशंसकों ने इसे अपने जीवन का यादगार पल बताया।
भारत दौरे की झलक
उल्लेखनीय है कि मेसी के भारत दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न शहरों का भ्रमण किया। तेलंगाना में बच्चों से मुलाकात के बाद वे उप्पल स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने एक मैच का आनंद लिया। मुंबई में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट जगत की हस्तियों से मुलाकात की थी। दिल्ली में आयोजित यह कार्यक्रम उनके भारत दौरे का समापन रहा।मेसी की मौजूदगी ने एक बार फिर भारत में फुटबॉल और क्रिकेट प्रेम के अनूठे संगम को दर्शाया।

