LIVE 7 TV/ LATEHAR
चंदवा के चकला ग्राम में जमीन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है । चकला के लोग जमीन विवाद के चक्रव्यूह में फंसकर एक दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं । ताजा मामला शुक्रवार का है जहां पर दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है । जिसमें खलील मियां जैनुल मियां के परिजनों व बच्चो को पीट रहा है। इधर जैनुल मियां ने खलील मियां पर उसके जमीन में बुनियाद का काम करने का आरोप लगाया है, जबकि खलील मियां ने जैनुल पर उसके ईट लदे ट्रैक्टर को रोकने का आरोप लगाया है ,जिसमें उसका पुत्र नईम आलम घायल हुआ है। इस बाबत चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद की लड़ाई में दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

