LIVE 7 TV / RANCHI
झारखंड विधानसभा में मंगलवार को राज्य की अंडर–14 बालक फुटबॉल टीम ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर राष्ट्रीय स्तर पर मिली अपनी बड़ी सफलता साझा की। मुख्यमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और सहयोगियों को राष्ट्रीय चैंपियन बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री सोरेन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, संसाधन और प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें।उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा खेल जगत में नयी ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं और यही प्रतिभा आने वाले समय में राज्य के गौरव को और बढ़ाएगी।

मध्य प्रदेश के उमरिया में 1 से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की U-14 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीता था।फाइनल में टीम ने रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में पंजाब को 6–5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) के बैनर तले आयोजित की गई थी।
खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान बताया कि राज्य सरकार की स्पोर्ट्स पॉलिसी और प्रोत्साहन योजनाओं ने उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

