LIVE 7 TV / RANCHI
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। प्रश्नकाल शुरू होते ही कई अहम मुद्दों पर सवाल उठे और दोनों तरफ के विधायक आमने-सामने दिखाई दिए।
सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक के बीच कथित विवाद की रही। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन में यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। मरांडी ने दावा किया कि रामगढ़ की विधायक ममता देवी और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बीच “कमीशन” को लेकर तीखी कहासुनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह मामला सार्वजनिक चर्चा में है और इससे जुड़े तथ्यों की जांच जरूरी है।
मरांडी ने सदन में एक ऑडियो क्लिप भी पेश की, जिसके जरिए उन्होंने मामले की गंभीरता को रेखांकित किया। उन्होंने इस ऑडियो की फोरेंसिक जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए ताकि जनता का भरोसा विधानसभा पर कायम रह सके।
प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा, जिसके चलते सदन का माहौल कई बार गरम हो गया। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विवादों और राजनीतिक भिड़ंत ने कार्यवाही को काफी प्रभावित किया।

