झारखंड में खनन घोटाले की पोल: CAG रिपोर्ट में राजस्व 1082 करोड़ से गिरकर 697 करोड़

Shashi Bhushan Kumar

झारखंड में लघु खनिजों से होने वाली आय में लगातार गिरावट पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। राज्य विधानसभा में पेश की गई इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017-18 से 2021-22 के बीच लघु खनिजों से प्राप्त राजस्व में भारी कमी आई है। रॉयल्टी, किराया और जुर्माने की सही वसूली न होने के कारण राज्य के खजाने को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक—

यानी इस अवधि में लघु खनिजों से राज्य की आय में करीब 385 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
राज्य के कुल राजस्व में लघु खनिजों का योगदान भी 5.36% से घटकर 2.23% पर पहुंच गया।

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि—

ऑडिट में सामने आई हैं।
नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 के बीच किए गए व्यापक प्रदर्शन ऑडिट का उद्देश्य उन कमी वाले क्षेत्रों की पहचान करना था, जहां सुधार की तत्काल आवश्यकता है।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि—

का या तो कम भुगतान हुआ या कई मामलों में बिल्कुल भुगतान नहीं हुआ।
इन लापरवाहियों के कारण सरकार को राजस्व में भारी चूना लगा।

ऑडिट के दौरान—

की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई। सभी जगहों पर खनिज प्रबंधन में गंभीर कमियां पाई गईं, जिनका सीधा असर राज्य की आय पर पड़ा।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment