वन विभाग की टीम बनाई हुई है घायल हांथी पर नजर
बोलबा : प्रखंड के पिड़यापोंछ पंचायत के सरई जोर नदी के किनारे घायल अवस्था में जंगली हाथी पाया गया, ज्ञात हो कि विगत एक माह से एक जंगली हाथी का आगे का दाहिना पैर में तार फस जाने के कारण पैर पूरी तरह से घायल हो गया है जिस कारण हाथी को चलने फिरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाथी के बारे में वन विभाग को भी सूचना दे दिया गया है और वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं ।अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों तक सूचना ऊपर स्तर तक पहुंचा दिया गया है और दो व्यक्तियों को हाथी का देखभाल करने के लिए और समय पर खाना वगैरह पहुंचाने के लिए घरसा ग्राम में छोड़ दिया गया है ताकि समय पर दवाई और खाना एवं अधिकारियों तक सूचना पहुंचाया जा सके और ग्रामीणों को भी सजग किया जा रहा है की जंगल को आग नहीं लगाने को कहा गया। कर्मीयों द्वारा बताया गया कि जंगल में चार किलोमीटर घूम कर हाथी को पता लगाया तो देखने से यही पता चल रहा है की हाथी का स्थिति काफी खराब है इसलिए इसका जितना जल्दी हो इलाज करना अति आवश्यक है और ग्रामीणों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि अभी जंगल में बिल्कुल भी आग ना लगाए अन्यथा हाथी गांव में भी प्रवेश कर सकता है।


