LIVE 7 TV / RANCHI
लुपुंग स्टेडियम, अनगड़ा में राम अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दूसरा किक फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में जगमोहन क्लब हरातू ने एसटी ब्रदर्स टाटी को 1–0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक गोल हरातू के खिलाड़ी राम भोगता ने किया, जिसने टीम को जीत दिलाई।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जेलेंद्र कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, जिपस अनुराधा मुंडा, वनमाली मंडल, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कंचन और सचिव सरिता सिन्हा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
जेलेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20,000 रुपये नकद, उपविजेता टीम को 15,000 रुपये नकद, जबकि सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सालहन और हाहे की टीमों को 5–5 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राम भोगता को मिला, जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान हरातू टीम के पवन करमाली को दिया गया।
आयोजन को सफल बनाने में संयोजक रामसाय मुंडा, अध्यक्ष संजय नायक, सचिव विपिन मुंडा, कोषाध्यक्ष संजय महतो, दीपक महतो, मुकेश लोहरा, अरविंद मुंडा, जयराम बेदिया, अघनू पाहन, जलेश महतो, दीपक मुंडा, सुदीप मुंडा और आनंद मुंडा सहित कई कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

