विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर मांगों को पूरा करना मेरा दायित्व है: विधायक 

Ravikant Mishra

सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जनता दरबार में प्रखण्ड के  प्रमुख,मुखिया गण,पंचायत समिति सदस्य गण,वार्ड मेम्बर एवं आम जनता उपस्थित हुए। मौके पर विधायक ने कहा कि अधिकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें मिली है, जिसमें हम सभी को अपने अधिकार से चूकना नहीं है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले का आवाहन किया गया। विधायक श्री कोंगाड़ी ने आगे कहा कि देश में विकास कार्य के लिए विधायिका एवं कार्यपालिका है।संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत पंचायती राज्य का गठन किया गया है।जिसके तहत पंचायती व्यवस्था तथा ग्राम सभा को प्राथमिकता दी गई है। छोटी -छोटी समस्याओ को प्रखंड, पंचायत एवं गाँव में ही समाधान करना है। 

 विधायक ने किया कोलेबिरा डैम के समीप शवदाहगृह का उद्घाटन 

कोलेबिरा :  गुरुवार को कोलेबिरा प्रखंड के पर्यटक स्थल बूढ़ा महादेव मंदिर कोलेबिरा डैम के समीप में लंबे अरसे से ग्रामीणों की शवदाहगृह की मांग का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।इस दौरान शिलापट्ट का अनावरण किया गया।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि जिस उम्मीद और भरोसा से जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में पुनः जीताकर विधायक बनाया है,उसे पूरा करने का वह हर संभव प्रयास करेंगे। प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम,मुखिया कोलेबिरा अंजना लकड़ा,उप मुखिया संजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग,जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शमी आलम,रावेल लकड़ा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment